प्रयागराज : हरिजन बस्ती में लगी आग, कई घरों की गृहस्थी हुई जलकर राख
अमृत विचार, प्रयागराज । कौंधियारा क्षेत्र के कैथा गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक हरिजन बस्ती में भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेज होने के कारण बस्ती में बने कई कच्चे मकान आग की चपेट में आ गए। जब तक ग्रामीण आग को बुझा पाते तब तक पूरी बस्ती जलकर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मूकदर्शक बनकर वापस लौट आई।
जानकारी के मुताबिक कौंधियारा थाना क्षेत्र के कैथा गांव में हरिजन बस्ती है। जहां कई परिवार एक साथ अपने झोपड़ीनुंमा मकान में रहते हैं साथ ही अपने अनाज और जानवरों को रखते है। मंगलवार की दोपहर अचानक बस्ती में धुंआ उठता देख बस्ती के लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। भीड़ जुटी और लोगो ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। उधर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी।
आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि जब तक लोग कुछ समझ पाते बस्ती में बने मकान और पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। कुछ देर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मुआयना कर वापस लौट गई। उधर आग लगने के कारण नुकसान होने से बस्ती के लोग काफी हताहत है। बस्ती में रहने वाले मुन्नी लाल हरिजन, सरजू, जयकरन, राज करन, अवधेश, छवि नाथ, चिंतामणि का कहना है कि घर जल गया, अनाज जल गया, गृहस्थी जल गई, अब कुछ नही बचा। परिवार कैसे चलेगा?
ये भी पढ़ें - जनता ने मौका दिया तो अयोध्या होगी टैक्स फ्री : आशीष पांडेय
