लखनऊ : मुख्यमंत्री ने रैलियां कर विपक्षी दलों को भाजपा की ताकत का कराया अहसास
अमृत विचार, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो चरणों में हुए नगर निकाय चुनाव की कमान संभाले रखी। चुनाव के मद्देनजर महज 13 दिन में ही 50 स्थानों पर धुआंधार चुनावी रैलियां कीं। मुख्यमंत्री ने इन रैलियों के जरिए विपक्षी दलों को नगर निकायों में भाजपा की ताकत का अहसास भी करा दिया। पहले चरण में मुख्यमंत्री ने 7 दिन में 28 और दूसरे चरण में 6 दिन में 22 स्थानों पर रैलियों व सम्मेलनों को संबोधित किया।
सभी 18 मंडलों और 17 नगर निगमों में की सभाएं
योगी ने गोरखपुर में 4, लखनऊ में 3, अयोध्या और वाराणसी में 2-2 स्थानों पर जनसंवाद किया। इस तरह महज 13 दिन में ही मुख्यमंत्री ने यूपी के सभी 18 मंडलों और 17 नगर निगम क्षेत्रों को खंगाल डाला। दूसरे चरण के आखिरी दिन चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए कानपुर, बांदा व चित्रकूट में समर्थन मांगा। दूसरे चरण का मतदान 11 मई और दोनों चरणों के सभी 75 जिलों की मतगणना 13 मई को होगी।
योगी आदित्यनाथ ने पहले चरण के लिए 7 दिन में 28 जगहों पर सम्मेलन व रैली कीं। वहीं दूसरे चरण में भी वह सातों नगर निगम क्षेत्र की सीटों पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार के कार्यों को सभी के सामने रखा और इस आधार पर शहरों में भी भाजपा का बोर्ड बनाने की अपील की।
चुनाव प्रचार में विपक्ष का अता-पता नहीं
मुख्यमंत्री आमजन से सदैव संवाद करते हैं। इस चुनाव में भी योगी की संवाद शैली काफी कारगर रही। उन्होंने महज 13 दिन में जहां इतनी रैलियां कीं, वहीं सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों को चुनाव प्रचार में अता-पता नहीं था।
24 अप्रैल से 9 मई के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दो विशेष सम्मेलन व दो जनसभा की। वाराणसी में एक सम्मेलन व एक जनसभा की। वहीं लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी के लिए योगी ने तीन रैली कर कमल खिलाने की अपील भी की। अयोध्या में भी योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के लिए दो कार्यक्रमों में शिरकत की।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : करोड़ाें खर्च के बाद भी जनता झेलती है जलभराव की समस्या, नगर निगम ने शुरू की शहर में नाला सफा
