प्रयागराज: अतीक के वकील हनीफ को रिमांड पर लेकर धूमनगंज थाने पहुंची पुलिस
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल अपहरण कांड में उम्र कैद की सजा पाने वाले खान सौलत हनीफ को उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी बनाया गया है। अधिवक्ता सौलत हनीफ को एक बार फिर धूमनगंज पुलिस 4 घंटे की रिमांड पर लेकर नैनी सेंट्रल जेल से धूमनगंज थाने पहुँची है। सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को हनीफ को रिमांड लेने के लिए 4 घंटे की अनुमति दी है। इसके पहले पुलिस को 4 दिन की रिमांड मिली थी। इस दौरान पुलिस को हनीफ के निशानदेही पर उसके घर से 9 एमएम की पिस्टल और एक आईफोन बरामद किया था।
आईफोन की कॉल डिटेल से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारी पुलिस को मिली थी और शूटरों से बातचीत की भी बात काल डिटेल से सामने आई थी। इसलिए पुलिस ने एक बार फिर कुछ अहम सबूतों को जुटाने के लिए रिमांड पर लिया है। इस 4 घंटे का रिमांड के बाद पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हैं। लेकिन इस बार केवल 4 घंटे की रिमांड की मंजूरी मिली है। शाम को 7 बजे रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस वकील हनीफ को वापिस नैनी सेंट्रल जेल पहुंचाएगी।
आपको बता दें कि उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद दिनेश पासी और खान दौलत हनीफ को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी इसमें वकील को अपहरण कांड में साजिश रचने का आरोप लगा था। खान हनीफ अतीक अहमद का मुख्य और वफादार वकील है। इसको अतीक अहमद के बारे में सारी जानकारी रहती थी। अतीक के काले कारोबार में भी हनीफ का नाम सामने आया था। इतना ही नहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी वकील हनीफ से पुलिस इस 4 घंटे के दौरान पूछताछ कर सकती है। शाइस्ता और असद को पैसे के लेन देन और घटना से संबंधित अभिलेखों के बारे में पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें -Breaking News : सपा विधायक राकेश सिंह ने दी खुद को गोली मार लेने की धमकी
