Video : सपा विधायक राकेश सिंह ने दी खुद को गोली मार लेने की धमकी
अमेठी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह आज सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने नगर पालिका की अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की गौरीगंज कोतवाली परिसर में पुलिस के सामने जमकर पिटाई की है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अब एक और घटना सामने आई है जिसके अनुसार अपने समर्थकों को दीपक सिंह के पक्ष के लोगों द्वारा पीटे जाने की रिपोर्ट लिखाने को लेकर विधायक राकेश सिंह की पुलिस से बहस हुई थी। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि उनके कार्यकर्ताओं को इन्साफ नहीं मिला तो वो खुद को गोली मार लेंगे। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सपा विधायक का कहना है कि चुनाव में सपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए विपक्षी उन्हें दबाने में लगे हैं।
सपा विधायक को कोतवाली परिसर में समझाने का प्रयास किया। लेकिन एसपी डॉ. इलामारन के सामने ही विधायक ने कहा कि अगर कार्यवाही न हुई तो ईश्वर की शपथ लेकर कह रहा हूं और बच्चे की कसम अपने आप को गोली मार लूंगा। थाने में भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह द्वारा की गई गाली गलौज से आहत विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो बैठे। पहले दीपक सिंह की समर्थकों के साथ मिलकर पिटाई की। एसपी के दखल देने पर पूर्व में उनके भाई, भतीजे व समर्थकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट में पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर अपने आप को गोली मारने की धमकी दी है।
सपा विधायक राकेश सिंह ने अपनी कनपटी पर रखी पिस्टल, दी गोली मारने की चेतावनी pic.twitter.com/ikWqjsQefl
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 10, 2023
ये भी पढ़ें - Video : गौरीगंज कोतवाली के अंदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने BJP प्रत्याशी के पति को पीटा
