Video : गौरीगंज कोतवाली के अंदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने BJP प्रत्याशी के पति को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। अमेठी में बड़ा बवाल हो गया है। यहां कोतवाली के अंदर समाजवादी पार्टी के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को विधायक राकेश प्रताप सिंह ने जमकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि ये चुनावी खुन्नस का नतीजा है। पूरे जिले में निकाय चुनाव में मतदान से पहले भाजपा सपा कार्यकर्ता भिड़ गए हैं। पुलिस ने बीचबचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया है। गौरीगंज का सियासी माहौल गरमा गया है। लोग पुलिस के ऊपर सवाल उठा रहे हैं।    

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि वो गौरीगंज कोतवाली के सामने से जा रहे थे। उनके साथ उनका ड्राइवर था। इसी दौरान विधायक राकेश प्रताप सिंह के कई समर्थकों और रिश्तेदारों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के समर्थक उन्हें लगातार धमकाते रहे। इस दौरान पुलिस जब उन्हें कोतवाली में सुरक्षा के लिए लेकर गई तो विधायक राकेश सिंह और उनके साथ के लोगों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। दीपक सिंह ने कहा कि हमारी जीत को लेकर समाजवादी पार्टी हमसे खुन्नस मान रही है और जनता इसका जवाब उन्हें निकाय चुनाव में जरूर देगी। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: स्वार व छानबे सीट के उप चुनाव में सपा ने लगाया आरोप, कहा- मुस्लिम मतदाताओं को किया जा रहा परेशान   

संबंधित समाचार