हरदोई : आवारा सांड ने मूंगफली किसान को पटक-पटक कर मार डाला
अमृत विचार, हरदोई । बेहटी चिराग़पुर गांव में आफत का सबब बन चुके आवारा सांड ने खेत से वापस लौट रहे मूंगफली किसान को पटक-पटक कर मार डाला। मंगलवार की आधी रात को हुए इस हादसे से गांव में काफी दहशत है। कोई भी बाहर निकलने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। पहले भी इसी आवारा सांड हमलावर होते हुए कई लोगों को ज़ख्मी कर चुका है।इसके बाद भी वहां के ज़िम्मेदार खामोश है।
बताया गया है कि साण्डी थाने के बेहटी चिराग़पुर गांव में एक आवारा सांड वहां के लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। बात मंगलवार की आधी रात की है, गांव निवासी अजयपाल अपने मूंगफली के खेत में सिंचाई करने के बाद घर वापस लौट रहा था। रास्ते में उसे वही आवारा सांड मिल गया। सांड ने अजयपाल के ऊपर हमला कर दिया।सांड का सींग मूंगफली किसान की गर्दन में फंस गया और सांड ने उसे पटकना शुरू कर दिया। नतीजतन अजयपाल की वहीं मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां दहशत फैल गई।
दहशत ऐसी कि कोई भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। लोगों में इस बात को ले कर नाराज़गी है कि इतना सब होने के बाद भी ज़िम्मेदार खामोश बैठे हुए हैं।अजयपाल के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा है।इस बारे में एसएचओ साण्डी राजदेव मिश्रा का कहना है कि शव को कब्ज़े में लेते उसका पोस्टमार्टम कराया गया है।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : नाराज प्रधानों ने तहसीलदार के विरुद्ध डीएम को भेजा ज्ञापन, एक दिन पहले हुआ था विवाद
