रायबरेली : नाराज प्रधानों ने तहसीलदार के विरुद्ध डीएम को भेजा ज्ञापन, एक दिन पहले हुआ था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । क्षेत्र के ओम नगर में एक दिन पूर्व तहसीलदार द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के बीचों-बीच आ रहे घरों को गिराने के लिए पहुंचे थे जिसमें ग्रामीणों व ग्राम प्रधान का काॅलर पकड़ने पर जमकर झड़प हुई थी। जिसको लेकर नाराज प्रधानों ने जिला अधिकारी के नाम का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा है। बुधवार को  प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, ग्राम प्रधान इंद्रजीत पांडे सहित अन्य ग्राम प्रधान ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे।

इन लोगों ने बताया की मंगलवार को ओम नगर में प्रधान के साथ की गई अभद्रता तथा कालर पकड़कर गाली गलौज व देख लेने की बात पर प्रधानों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर ग्राम प्रधानों ने जिला अधिकारी के नाम का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी जगतपुर हरिश चंद्र गुप्ता को सौंपा। ग्राम प्रधान इंद्रजीत पांडे ने कहा कि ऊंचाहार तहसीलदार अजय गुप्ता द्वारा बिना नोटिस दिए ही घरों को गिरवाने आ गए थे। जब मैंने उनसे पूछा कि बिना नोटिस के घर कैसे गिर सकता है। तभी आवेश में आकर मेरा कॉलर पकड़कर गाली गलौज व देख लेने की बात कहने लगे। जिसको लेकर ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त है।

वहीं ग्राम प्रधानों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना निंदनीय अशोभनीय है। तथा इस मामले में तहसीलदार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अगर ऊंचाहार तहसीलदार पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्राम प्रधानों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस बाबत खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधानों द्वारा जिला अधिकारी के नाम का एक ज्ञापन दिया गया। जिसको जिला अधिकारी को भेजा जाएगा। इस मौके पर अमरेश सिंह, मनोज कुमार, अरविंद मौर्य, मोहम्मद अजीज, बिन्नू सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : 40 बटुकों का हुआ सामूहिक उपनयन संस्कार, गायत्री मंत्र की ली दीक्षा

संबंधित समाचार