Rudrapur News: राज्य आंदोलनकारी सुशीला देवी के निधन पर शोक
रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य गठन के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी पर आंदोलनकारियों ने शोक व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: व्यापारी उत्पीड़न किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं
उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह असगोला ने उनके योगदान को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सुशीला देवी के निधन से यूकेडी को क्षति पहुंची है। इस मौके पर जीएस नेगी, नरेश जोशी, काति भाकुनी, बृजेश असगोला, त्रिलोक असगोला, एमसी सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: जंगलात ने चीड़ डिपो में अवैध बने दो कमरे ढहाए
