Rudrapur News: ट्रेड यूनियन ने की भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग, महिला पहलवानों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। ट्रेड यूनियन एक्टू और महिला संगठन ऐपवा ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठीं महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाल कर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार से जल्द से जल्द भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग की।

अंबेडकर पार्क से गांधी पार्क तक निकाले गये कैंडल मार्च का नेतृत्व एक्टू के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने किया। इस दौरान भगत सिंह चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा संयोजक अमनदीप कौर ने कहा कि जब खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाते हैं तो पीएम मोदी बधाई देते हैं, लेकिन जब खिलाड़ी अपने प्रति यौन शोषण की शिकायत करते हैं तो चुप्पी साध जाते हैं। आंदोलनरत खिलाड़ियों और उनका समर्थन कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनका उत्पीड़न किया जाता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज करवाने के बावजूद बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने से साफ है कि बृजभूषण सिंह को केंद्र सरकार का संरक्षण प्राप्त है। ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ दर्जनों एफआईआर होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि गिरफ्तारी नहीं होने से बृजभूषण केस को प्रभावित करने में लगे हैं और महिला पहलवानों का चरित्र हनन विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर रहा है। 

इस अवसर पर दिनेश तिवारी, भाकपा (माले ) जिला सचिव ललित मटियाली, जिला मंत्री निरंजन लाल, नगर अध्यक्ष उत्तम दास, नगर सचिव रविंद्र पाल, दीपिका भारती, इंटरार्क मजदूर यूनियन के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, अरविंद वर्मा, कार्तिक सरकार, हारुन, गौरीशंकर, धर्मेंद्र समेत कई ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: राज्य आंदोलनकारी सुशीला देवी के निधन पर शोक

संबंधित समाचार