Haldwani News: चार वर्ष से सुगम में जमे लोकसेवकों का होगा ट्रांसफर
हल्द्वानी, अमृत विचार। अपर सचिव उत्तराखंड शासन की ओर से वार्षिक स्थानांतरण सत्र 2023-24 को लेकर विभिन्न विभागों में तैनात लोक सेवकों के लिए एक आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि लोक सेवकों के स्थानांतरण को संवर्ग में 15 प्रतिशत तक सीमित रखा जाए। सुगम में चार वर्ष से जमे कर्मचारियों को सुगम में ही निकटवर्ती कार्यालयों में स्थानांतरित किया जाए।
स्थानांतरण अधिनियम की धारा के तहत गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों को स्थानांतरण में छूट प्रदान की जाए। समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, आयुक्त कुमाऊं, गढ़वाल, जिलाधिकारी, सचिव उच्च शिक्षा विभाग, विद्यालयी शिक्षा को आदेश पत्र जारी कर इसके अनुरूप स्थानांतरण प्रक्रिया पर लागू करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: राज्य आंदोलनकारी सुशीला देवी के निधन पर शोक
