Nikay Chunav को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस, फिर भी हो गई हत्या, पांच लाख लूट के बाद कारोबारी को मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

चकेरी के जीटी रोड स्थित शिवकटरा मोड़ पर हुई वारदात 

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने लोहा कारोबारी के गोदाम में घुसकर मजदूरों और व्यापारियों को असलहे के बल पर बंधक बनाया। फिर गल्ला तोड़कर पांच लाख रुपये लूटे। इस दौरान व्यापारी के विरोध करने पर एक बदमाश ने उनके बाएं ओर सीने में गोली मार दी। वारदात से महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन आसपास के लोग उन्हें नाजुक हालत में रीजेंसी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद तीनों सशस्त्र बदमाश मौके से भाग निकले। घटना के बाद मौके पर पुलिस कमिश्नर, संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की। 

सतीश महाना

चकेरी के गांधीग्राम जीटी रोड स्थित गोपाला अपार्टमेंट निवासी 52 वर्षीय संजय गौड़ लोहा कारोबारी थे। उनकी जीटी रोड में शिवकटरा मोड़ के पास रामा आयरन ट्रेडर्स के नाम से गोदाम और दुकान है। कर्मचारियों ने बताया कि बुधवार देर शाम संजय दुकान में मुनीम सुजीत पाल और उत्तम अवस्थी के साथ रुपये का लेखा जोखा कर रहे थे। तभी एक बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश आए। एक लुटेरा बाइक में बैठा था। उसके दो साथी उतरकर तमंचा लेकर कारखाने में घुसे।

जिसमें एक ने पहले जमीन पर फायर झोंका। इसके साथ दूसरे ने तमंचे के बल पर मौजूद सभी कर्मचारियों को अंदर कर बंधक बना लिया। इसके बाद वह संजय दुकान पर गुल्लक के पास गया। फिर तमंचा दिखाते हुए उसने गल्ले से करीब पांच लाख रुपये लूटे और भागने लगा। इस पर संजय ने आरोपी को दबोचने का प्रयास किया। लेकिन उसने खुद को घिरता देख उनके सीने में फायर झोंक दिया और बाइक से भागने लगे। तभी मजदूरों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह पीएसी मोड़ व टाटमिल की ओर भाग निकले। घटना के बाद आसपास के लोगों ने संजय को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया। डीसीपी पूर्वी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : मलियाना नरसंहार मामले में निचली अदालत का रिकॉर्ड तलब

संबंधित समाचार