चीन के कोयला खदान में लगी आग, पांच लोग लापता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

झेंगझोऊ। चीन के हेनान प्रांत के सैनमेनक्सिया शहर में एक कोयला खदान में आग लगने के बाद पांच लोग अभी भी लापता हैं। कंपनी के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कोयला खदान में लगी भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे दमकल कर्मियों ने गुरुवार सुबह तक नहीं बुझा पाए हैं।

 इस हादसे में गेंगकुन खदान के कई कर्मचारी फंस गए, जिन्हें बचावकर्मियों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन इनमें से अभी भी पांच लापता लोग लापता हैं। गौरतलब है कि एक विशेषज्ञ समूह अनुवर्ती बचाव कार्य पर चर्चा करने के लिए खदान में पहुंचा है। गेंगकुन माइन हेनान दयाउ एनर्जी कंपनी लिमिटेड की सहायक कंपनी है। 

ये भी पढ़ें:- अगर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव निष्पक्ष होंगे तो नतीजों को स्वीकार करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प

संबंधित समाचार