नैनीताल: परिवार से हुई बहस, फिर किशोर ने लगाया नदी में छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नैनीताल, अमृत विचार। बुधवार रात परिवार से हुई छोटी सी बहस में एक 16 वर्षीय किशोर ने कोसी नदी में छलांग लगा दी।  किशोर का नाम भानु कश्यप पुत्र कुंवर पाल कश्यप है और वह मोतीमहल का रहने वाला है। रात में ही लोगों ने किशोर को नदी से निकाला और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया बुधवार की रात करीब 10 बजे के आसपास किशोर कोसी नदी पुल के ऊपर से कूद गया था। जिसकी सूचना मिलने पर किशोर को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि किशोर की परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर उसके द्वारा यह कदम उठाया गया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।