अयोध्या : रामपथ निर्माण से 12 मोहल्लों में पानी का अभूतपूर्व संकट
अमृत विचार, अयोध्या । रामपथ के निर्माण को लेकर चल रहे कार्य यहां अब लोगों के लिए संकट बनते जा रहे हैं। धूल-गुबार और जाम झेल रहे लोगों को अब जलापूर्ति का अभूतपूर्व संकट भी सहना पड़ रहा है। नाला खोदाई के चलते पाइप लाइनें कई जगह ध्वस्त हो गई हैं, जिसके कारण कहीं दो दिन से तो कहीं सप्ताह भर से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलापूर्ति को लेकर मची त्राहि-त्राहि के बाद भी निगम और प्रशासन के जिम्मेदार कान में तेल डाले बैठे हुए हैं।
सआदतगंज से नयाघाट अयोध्या तक रामपथ के निर्माण को लेकर पहले से ही लोगों को दुरुह स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल और गुबार तो लोग झेल ही रहे हैं वहीं अब दो बूंद पानी तक को तरसना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि नियावां से लेकर उदया चौराहे और अयोध्या टेढ़ीबाजार तक कई स्थानों पर पाइप लाइनें कट गईं हैं। टूटी पाइप लाइनों के चलते सड़क के दोनों ओर के दर्जनों मोहल्लों में निगम की जलापूर्ति ठप हो गई है। निर्माण चलने के कारण निगम का जलकल विभाग भी हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। नियावां चौराहे से चलते ही आईसीआईसीआई बैंक के पास दो जगह पाइप लाइन कटी हुई है। चूंकि निगम के नलकूप सड़क के दूसरी ओर पड़ते हैं इसलिए दोनों तरफ के इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो गई है। अशोक सिंह, रामानुज मिश्रा, सावित्री देवी बताती हैं कि दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। शिकायत की गई तो नलकूप आपरेटर ने पाइप लाइन के टूटे होने की बात कही। वहीं पुराने तरंग सिनेमा रोड पर दुर्गा मंदिर के सामने तेलीटोला, पंजाबी कालोनी, नहरबाग, बेगमगंज गढ़ैया आदि मोहल्लों की जलापूर्ति बाधित है। सोमवार रात लोगों ने जलकल विभाग में शिकायत की तो कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। नतीजा लोगों को आसपास के हैंडपंप से पानी भर कर लाना पड़ रहा है। यहां के वली अब्बास, मोहम्मद अल्लन, संतोष द्विवेदी बताते हैं कि दो दिनों से तो पूरी तरह जलापूर्ति ठप है। दो दिन पहले मोटर चलाने पर पानी आ जाता था अब वह भी नहीं आ रहा है।
तरंग रोड से आगे आवास विकास कालोनी इलाके में भी जलापूर्ति बाधित हो गई है। अंगूरीबाग बाग के नलकूप का मोटर भी जल गया है जिसके कारण लोगों को दोहरा संकट झेलना पड़ रहा है। गुदड़ीबाजार चौराहे पर तो और भी बुरी स्थिति है यहां तीन स्थानों पर पाइप लाइन टूट कर खोदे गए नाले में समाहित हो गई है। नतीजा गुदड़ीबाजार, एकदरा, कंघीवाली गली समेत आसपास के मोहल्लों में लोगों को पानी नहीं नसीब हो रहा है।
खवासपुरा से लेकर साहबगंज और गंदा नाला इलाकों में भी संकट
रामपथ निर्माण के चलते अयोध्या जाने वाले मार्ग पर नाले के निर्माण के लिए की गई खोदाई से और भी इलाके प्रभावित हैं। यहां खवासपुरा, साहबगंज, गंदा नाला आदि इलाकों में भी पानी नहीं पहुंच रहा है। साहबगंज के रामसेवक अग्रहरि बताते हैं कि तीन दिनों से संकट बना हुआ है। नलकूप चालक भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होती तब तक कुछ नहीं किया जा सकता है। यही हाल उदया चौराहे से लेकर टेढ़ीबाजार तक का है। लोगों को जलापूर्ति नहीं मयस्सर हो रही है।
खोदे गए नालों में भर रहा है पानी, ढलाई कार्य भी प्रभावित
एक ओर जलापूर्ति संकट है तो वहीं सड़क पर खोदे गए नालों में पानी का रिसाव हो रहा है। जहां अभी पत्थर ढलाई का कार्य चल रहा है वहां निर्माण भी प्रभावित हो रहा है। गुजरात से लाए गए मजदूर बताते हैं कि पानी भर जाने से ढलाई प्रभावित हो रही है। पानी के रिसाव से बीच-बीच में काम रोकना पड़ रहा है। यहां तक की खोदे गए यूटिलिटी डक्ट तक में पानी भर गया है।
जलापूर्ति संकट से प्रभावित इलाके
नियावां रोड, तरंग रोड, गुदड़ीबाजार, खवासपुरा, साकेत प्रिटिंग प्रेस, साहबगंज, गंदा नाला, लक्ष्मणपुरी कालोनी के आगे, अमानीगंज, बेनीगंज और निकटवर्ती मोहल्ले।
चौड़ीकरण कार्य में नाला खोदाई के कारण पाइप लाइनों के कटने से समस्या आई है। जहां संभव हो रहा है वहां दुरुस्त कर जलापूर्ति की जा रही है। फैजाबाद और अयोध्या दोनों जलकल की टीमें लगी हैं। पानी न मिलने की वजह से लोग तो पानी न दे पाने से निगम भी परेशान है।
अनूप सिंह, अधिशासी अभियन्ता, जलकल, नगर निगम अयोध्या
ये भी पढ़ें - हरदोई : राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाएं मुकदमें
