Kashipur News: दूसरे के प्लाट का बैनामा कराकर लाखों रुपये की लगाई चपत, महिला समेत दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। दूसरी महिला के प्लाट की रजिस्ट्री कराकर एक व्यक्ति से साढ़े पांच लाख रुपए हड़प लिये गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कुमाऊं कॉलोनी निवासी रतन सिंह ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने खड़कपुर देवीपुरा निवासी सुखलेश देवी व रम्पुरा निवासी संदीप सिंह से ग्राम रम्पुरा में 1700 वर्ग फीट का प्लॉट का सौदा किया था। 17 मार्च 2020 को उसने साढ़े पांच लाख रुपये देकर बैनामा करा लिया। उसके नाम इस प्लाट का दाखिल खारिज भी हो गया। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह काफी समय तक प्लाट पर नहीं जा सका।
जुलाई 2021 में वह प्लाट पर जाकर सफाई कर रहा था, तो वहां विजयनगर, नई बस्ती निवासी माया देवी अपने पुत्र विनोद कुमार को लेकर पहुंची और बताया कि यह प्लाट उसने कटरामलियान निवासी आनंद सिंह से 9 मई 2007 को खरीदा है।
रजिस्ट्री ऑफिस में जांच कराने पर प्लाट की चौहद्दी वहीं पाई गई जो माया के प्लाट की भी है। जिसके बाद पीड़ित ने सुखलेश देवी व संदीप सिंह से जानकारी ली और उनसे रकम लौटाने का कहा। जिस पर टालमटोल करने हुए धमकी देने लगे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
