अमेठी: दलित किशोरी से गैंगरेप के आरोप में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। जिले के मोहनगंज क्षेत्र में 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया मोहनगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 10/11 मई की दरमियानी रात करीब दो बजे गांव का 20 वर्षीय एक युवक अपने एक अज्ञात साथी के साथ उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उठा ले गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि तहरीर में कहा गया है कि पीड़िता ने शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद तहरीर दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav: उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद, जानिए कितने फीसदी हुआ मतदान

संबंधित समाचार