UP विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर 29 मई को होगा उपचुनाव

UP विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर 29 मई को होगा उपचुनाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिये गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। निर्वाचन आयोग के अनुसार सिक्किम के गवर्नर बनाए गए लक्ष्मणाचार्य के इस्तीफे और विधान परिषद सदस्य बनवारी लाल की मृत्यु के बाद रिक्त हुई सीटों पर 29 मई को उपचुनाव कराया जायेगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

नामांकन की अंतिम तारीख 18 मई निर्धारित की गयी है जबकि अगले दिन यानी 19 मई को नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा किया जायेगा। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि दोनो रिक्त सीटों के लिये 29 मई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा जबकि उसके बाद मतगणना का काम शुरू किया जायेगा और नतीजे भी उसी दिन घोषित कर दिये जायेंगे।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- निकाय चुनाव में भाजपा ने की जमकर धांधली