लखनऊ न्यूज: KGMU में कुत्तों का आतंक, दो कर्मचारी समेत पांच लोगों को काटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आवारा कुत्ते मरीजों समेत केजीएमयू के स्टाफ और चिकित्सकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालकि में इन कुत्तों ने पांच लोगों को अपना शिकार बनाया है, लेकिन नगर निगम की तरफ से कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। अभी भी केजीएमयू परिसर में आवारा कुत्तों की दहशत है।

दरअसल, जिन लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है, उसमें केजीएमयू के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। केजीएमयू में कार्यरत संजय गुप्ता पर बुधवार के दिन आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। गांधी वार्ड के पास कुत्ते ने उनपर हमला बोला था। उन्हें बचाने आये सुरक्षा कर्मी और तीमारदार को भी कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है।

यह मामला तो बानगी मात्र है। इस तरह करीब पांच लोगों को आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है। यूरोलॉजी और रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के पास भी आवारा कुत्ते ने दो लोगों को नुकसान पहुंचाया है। आसपास के लोगों ने दोनों व्यक्तियों को कुत्ते से बचाया,लेकिन तब तक कुत्ता दोनों लोगों को जख्मी कर चुका था।

यह भी पढ़ें:-SGPGI News: ब्रेन डेड महिला की किडनी लेकर 10 म‍िनट में पीजीआई पहुंची एंबुलेंस, युवक को दिया जीवनदान

संबंधित समाचार