IPL Orange & Purple Cap : युजवेंद्र चहल के सिर सजी पर्पल कैप, जानिए ऑरेंज कैप पर किसका कब्जा?
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप हासिल करने से अब सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं। गुरुवार को यशस्वी ने महज 13 गेंद में अर्धशतक बनाकर केएल राहुल और पैट कमिंस (14 गेंद) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसके साथ ही इस सत्र में उनके 12 मैचों में 575 रन हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 75 चौके और 26 छक्के निकले हैं और 'ऑरेंज कैप' की दौड़ में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी से महज एक रन पीछे दूसरे स्थान पर हैं। प्लेसिस 576 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद शुभमन गिल इन दोनों ही बल्लेबाज़ों से बहुत पीछे हैं। उनके नाम अभी तक 469 रन हैं। वहीं इनके अलावा टॉप-5 में डेवॉन कॉन्वे और विराट कोहली भी शामिल हैं।
- कप्तान फाफ डु प्लेसी-576
- यशस्वी जायसवाल-575
- शुभमन गिल-469
- डेवॉन कॉन्वे-468
- विराट कोहली -420
Match report mangoge, records denge. 😉👇
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 11, 2023
युजवेंद्र चहल के सिर सजी पर्पल कैप
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ 4 विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज का तमगा अपने नाम दर्ज किया और पर्पल कैप छीन ली है। शमी ने आईपीएल 2023 में कुल 12 मैच खेलते हुए 21 विकेट चटका लिए हैं। वहीं, मोहम्मद शमी दूसरे स्थान पर 19 विकेट के साथ मौजूद हैं। राशिद खान भी 19 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। तुषार देशपांडे 19 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में चौथे पायदान पर मौजूद हैं। पीयूष चावला 17 विकेट चटकाने के बाद पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती की पांचवें से छठे नंबर पर खिसक गए है।
A friend like Jos. A mentor like Boss. 🩷 pic.twitter.com/pEIiEOPyJm
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 12, 2023
जायसवाल ने बनाया रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगया। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 13 गेंदों पर अपनी फिफ्टी लगाई। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 14 गेंदों पर यह कारनामा किया था। लेकिन अब यशस्वी जायसवाल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ 47 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और 5 छक्के जड़े।
'मैं अपनी इस पारी को लंबे समय तक याद रखूंगा'
जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं अपनी इस पारी को लंबे समय तक याद रखूंगा। यह काफी अच्छी पारी थी। जब मैं बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरा तो मुझे लगा कि मेरे पास बहुत कम समय है और अचानक ही मुझे अहसास हुआ कि सब कुछ सही जा रहा है। मैंने तय किया कि मुझे इसी तरह से बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहिए। यह मेरी यादगार पारी थी।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : जब कोच ने Yashasvi Jaiswal से कहा, जिंदगी में अलग बनना है तो कुछ खास करना पड़ेगा
