CBSE Board Result 2023: गोंडा में कम अंक मिलने से निराश छात्र ने उठाया यह बड़ा कदम, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा/अमृत विचार। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में कम अंक मिलने से निराश एक छात्र ने शुक्रवार को फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली।‌ छात्र का शव उसके घर के भीतर कुंडे में फंदे के सहाके लटकता मिला। छात्र की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सिसहना गांव के रहने वाले अनिल शुक्ला बाहर रहकर व्यापार करते हैं। 

उनकी पत्नी बेटा व बेटी  नगर कोतवाली क्षेत्र के छेदीपुरवा मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। बेटा आदित्य हाईस्कूल का छात्र था और शहर के एम्स इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता था। परिजनों के मुताबिक आदित्य पढ़ने में मेधावी था। लेकिन शुक्रवार को रिजल्ट आया तो आदित्य को 53 फीसदी अंक ही मिला। अपने अंक को लेकर आदित्य संतुष्ट नहीं था और मायूस था।

हालांकि परिवार के लोग उसकी मंशा को भांप नहीं सके। परिजनों के मुताबिक परीक्षा परिणाम के बाद आदित्य अपने कमरे में चला गया था। इसी दौरान उसने छत‌ में लगे कुंडे से लटककर खुदकुशी कर ली। कुछ देर तक जब आदित्य कमरे से बाहर नहीं निकला तो आदित्य की मां उसके कमरे में पहुंची। कमरे में पहुंचते ही उनकी चीख निकल गई। आदित्य का शव कुंडे से लटकता देख वह बदहवाश हों गयी।

उनकी चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। परिवार के लोगों का कहना है कि आदित्य अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। एम्स स्कूल के प्रबंधक मतलूब खान ने बताया कि आदित्य को करीब 53 फीसदी अंक मिले थे। लगता है इसी वजह से वह निराश हो गया और निराशा में भरकर इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लिया। उन्होने छात्र आदित्य के निधन पर शोक जताया है।

यह भी पढ़ें:-UP विधानसभा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना कल सुबह आठ बजे से

संबंधित समाचार