रामपुर : मतगणना में पिछड़ने पर भड़के भाजपा प्रत्याशी के पति, प्रशासन पर लगाया बेईमानी का आरोप
तीसरे राउंड तक आम आदमी पार्टी की सना खानम आगे, भाजपा दूसरे और सपा प्रत्याशी चल रही तीसरे स्थान पर
रामपुर, अमृत विचार। नगर पालिका अध्यक्ष रामपुर की चल रही मतगणना में दो राउंड पूरे हो चुके हैं। दोनों राउंड में भाजपा प्रत्याशी डा. मसर्रत तनवीर के पिछड़ने पर उनके पति डा. तनवीर भड़क गए और जिलाधिकारी से शिकायत कर बेईमानी होने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने कहा ऐसा नहीं है, पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम हो रहा है। डा. तनवीर समर्थकों ने नारेबाजी कर कुछ देर तक विरोध भी प्रकट किया।
नगर पालिका परिषद रामपुर के तीसरे राउंड में सपा प्रत्याशी फात्मा जबीं को 3766 भाजपा प्रत्याशी डा. मसर्रत मुजीब को 6389 बसपा प्रत्याशी राबिया सैफी को 180 और आप प्रत्याशी सना खानम को 9334 वोट मिले हैं। आप प्रत्याशी की बढ़त पर भाजपा प्रत्याशी के पति डॉक्टर तनवीर भड़ गए और प्रशासन पर आरोप लगाया कि बेईमानी कराई जा रही है जबकि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा के मतगणना में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है। डॉ तनवीर ने कुछ देर धरना देकर नारेबाजी भी की। वहीं नगर पालिका परिषद रामपुर की मतगणना के चौथे राउंड में सपा प्रत्याशी को 2901 भाजपा प्रत्याशी को 6706 भाजपा प्रत्याशी को 1902 जबकि आप प्रत्याशी को 8012 वोट मिले हैं
बिलासपुर में भाजपा को टक्कर दे रही सपा, मतगणना में हंगामा
बिलासपुर में चल रही मतगणना में भाजपा के चित्रक मित्तल आगे चल रहे हैं। सपा के मोहम्मद हसन दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। भाजपा के चित्रक मित्तल को दूसरे राउंड में 2011 सपा के मोहम्मद हसन को 1661 वोट मिले हैं। भाजपा 350 वोटों से आगे है। यहां मतगणना के दौरान अव्यवस्था को लेकर मतगणना कर्मियों ने हंगामा किया और बहिष्कार कर दिया। बाद में तहसीलदार ने पहुंचकर मामला शांत कराया। बिलासपुर के तीसरे चक्र में भाजपा को 3268 सपा को 1022 वोट मिले हैं। 2246 वोटों से भाजपा आगे चल रही है।
ये भी पढ़ें : Rampur By Election Results 2023 : 1996 के बाद स्वार में भाजपा गठबंधन को मिली कामयाबी, समर्थकों में खुशी की लहर
