Rampur By Election Results 2023 : 1996 के बाद स्वार में भाजपा गठबंधन को मिली कामयाबी, समर्थकों में खुशी की लहर
अपना दल एस से जीते शफीक अंसारी को मिला जीत का प्रमाण पत्र
रामपुर, अमृत विचार। रामपुर में आजम खान का एक और किला ध्वस्त हो गया। अब केवल चमरौआ की सीट पर सपा का कब्जा है। जिले में अब भाजपा और गठबंधन के पास चार सीटें हो गई हैं। आजम खां के गढ़ में स्वार उपचुनाव में अपना दल एस प्रत्याशी 9734 वोंटो से जीते गए है। विधायक चुने जाने के बाद शफीक अंसारी से मिलने के लिए भाजपा के शहर विधायक आकाश सक्सेना पहुंचे हैं।
अपना दल शफीक अहमद अंसारी को कुल 67434 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 57710 वोट मिले। इसके अलावा पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी 4659 मिले।इस तरह से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8824 वोट से जीते गए। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी की जीते के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

स्वार विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में यह दूसरी बार मिला है, जोकि स्थानीय विधायक बने है। इससे पहले मीरापुर गांव के निसार हुसैन चुने गए थे। जोकि विधायक और मंत्री भी बने थे। भाजपा से स्वार में तीन बार विधायक चुने गए, शिव बहादुर सक्सेना एक बार मंत्री भी रहे। इससे पहले भाजपा के बलवीर सिंह को कामयाबी मिली थी।

अपना दल एस से जीते शफीक अंसारी को मिला जीत का प्रमाण पत्र
रामपुर। स्वार उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेम सिंह ने प्रेक्षक की मौजूदगी में प्रमाण पत्र सौंपा इस अवसर पर भाजपा के शहर विधायक आकाश सक्सेना और भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे अपना दल एस के प्रत्याशी को डूंगरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल में बने मतगणना स्थल पर जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया।
ये भी पढ़ें : Rampur By Election Results 2023 : आजम के गढ़ में सपा को झटका, बीजेपी-अपना दल प्रत्याशी 9734 वोटों से जीते
