बरेली: पुलिस का पहरा फिर भी उग्र होती रही समर्थकों की भीड़
बरेली कॉलेज मतगणना स्थल के बाहर सुबह ही जुट गए थे प्रत्याशियों के समर्थक, हंगामा करने पर पुलिस ने खदेड़ा, कुछ ने कॉलेज की दीवार के सहारे अंदर जाने की कोशिश की
बरेली, अमृत विचार : बरेली कॉलेज में मतगणना स्थल पर शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई, लेकिन इससे पहले ही प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ कॉलेज गेट के सामने उमड़ना शुरू हो गई थी।
ये भी पढ़ें - बरेली: पंजाब से डोडा खरीदने आए तस्कर, महिला समेत चार गिरफ्तार
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गेट पर तैनात थी, बावजूद कई समर्थकों ने बिना अनुमति के गेट कालेज की दीवार के सहारे अंदर प्रवेश करने की कोशिश की, मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। दोपहर 12 बजे एक सभासद की जीत की घोषणा के बाद जैसे ही प्रत्याशी बाहर आया तो समर्थक बेकाबू हो गए। इस पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। समर्थक नारेबाजी कर रहे थे।
कोतवाल ने संभाली कमान: भीड़ के उग्र होने की सूचना पर कोतवाल हिमांशु निगम कॉलेज गेट पर पहुंच गए। उन्होंने डंडा लेकर भीड़ को खदेड़ा। नारेबाजी कर रहे समर्थकों की वीडियो बनाने के आदेश दिए, जिस पर पुलिस कर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो भीड़ कम होती चली गई। गेट से कुछ ही दूरी पर कई समर्थकों ने अपने वाहन खड़े कर दिए थे, जिनके चालान भी किए गए।
रेहड़ी वालों की रही मौज, सबसे ज्यादा हुई फूल-मालाओं की बिक्री: मतणगना स्थल के पास रेहड़ी वालों की चांदी रही। चाट-पकौड़ी और शीतल पेय की खूब बिक्री हुई। प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। गर्मी से परेशान समर्थकों ने शीतलपेय से गले को तर किया। सबसे ज्यादा फूल मालाओं की बिक्री हुई। कॉलेज गेट से बाहर आते ही विजयी प्रत्याशी का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। हालांकि, पुलिस दुकानों से भीड़ को हटाती रही।
ये भी पढ़ें - बरेली: केसीएमटी के जॉब फेयर में चयनित हुए 104 अभ्यर्थी
