बरेली: एआईएमआईएम की आमद, इमरान बने ठिरिया के अध्यक्ष, शहर में भी एक पार्षद
ओवैसी की पार्टी ने पहली बार बरेली की सियासत में बनाई जगह
बरेली, अमृत विचार : इस निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी पहली बार बरेली की सियासत में अपनी जगह बनाई है। ठिरिया निजावत खां नगर पंचायत में बतौर पार्टी प्रत्याशी इमरान अली खान अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं तो शहर के वार्ड- 79 चक महमूदनगर में एआईएमआईएम की फरीकन बेगम ने जीत हासिल की है।
ठिरिया निजावत खां में एआईएमआईएम प्रत्याशी इमरान अली खान 2993 वोट पाकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने निकट प्रतिद्वंद्वी बसपा के नौशाद अली खां को 712 वोटों से शिकस्त दी है, जिन्हें 2417 वोट मिले हैं। राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी किस्मत अली 2281 वोट पाकर तीसरे और कांग्रेस के उवैश खान 1223 वोट लेकर चौथे नंबर पर रहे।
निर्दलीय शमशुल निशा को 2866, मोहम्मद मियां को 747, मुर्सलीन खां को 50, मोबीन खां को 411, मंसूर अली खां को 567 वोट मिले। सभासद चुनाव में जाटवपुरा वार्ड में वानी, कादरी मस्जिद में राहेमीन, नई बस्ती में इसराइल खान, बरकाती मस्जिद में सफदर खान,
पुलिया नाईयान में आफरीन, गाैसिया मस्जिद में नाजमा बेगम, जामा मस्जिद में असगर अली, हामिदी मस्जिद में शहाना बेगम, कस्सावन मस्जिद फुरकान खां, नूरी मस्जिद शोएब खां, तालाब मुश्ताक अली खां, हरी मस्जिद वार्ड में सालिम खां, कलामी बाग मुफिरोज खां और शेखान नवादा वार्ड में इस्लाम जीते हैं।
ऐसे भी प्रत्याशी जिन्हें सिर्फ एक वोट मिला: चुनाव लड़ना शौक पूरा करना भी है। ठिरिया निजावत खां जहां अध्यक्ष पद के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में थे, वहां कई प्रत्याशियों को अपने परिवार के ही वोट नहीं मिले। इनमें सिर्फ निर्दलीय नहीं बल्कि राजनीतिक दलों के भी प्रत्याशी शामिल हैं। निर्दलीय रेहाना फातमा को तो सिर्फ एक वोट मिला। इसके अलावा सलीम खां को पांच, हिकमत अली को नौ, अमीन खां को 19, कमर जहां को 12, जावेद अली खान को 25,
जुबैर खां को 16, मो. शकील खां को 6, शबाना परवीन को 5, शाहीन बेगम को 12, सईमा को 12 वोट मिले। भाजपा के प्रत्याशी मोहम्मद जाफर खान को भी सिर्फ 26 वोट मिले। आप के प्रत्याशी मुर्सलीन खान को 24 और आजाद समाज पार्टी के इश्तियाक अहमद 15 वोटों से आगे नहीं बढ़ पाए।
ये भी पढ़ें - बरेली : डॉ. उमेश गौतम के चुनाव कार्यालय पर डीजे की धुन पर नाचे समर्थक
