बरेली: दो सगी ममेरी-फुफेरी बहनें बनीं पार्षद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : नगर निगम के वार्ड 16 और 17 के चुनाव परिणामों ने सबको चौंका दिया। यहां ममेरी और फुफेरी बहनें पार्षद चुनी गईं। दोनों को एक साथ आरओ गिरधारी ने प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद जैसे ही वह मतगणना स्थल से बाहर निकलीं तो समर्थकों ने ढोल नगाड़े और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वार्ड नंबर 17 हरूनगला से गौरी पटेल और वार्ड नंबर 16 से बबली पटेल दोनों आपस में रिश्तेदार हैं।

गौरी पटेल 1056 मतों से जीती। यहां से नरेश शर्मा उर्फ बंटी का टिकट काटकर पार्टी ने नया चेहरा तलाश कर गौरी पटेल को टिकट दिया था। इसी के साथ वार्ड नंबर 16 में पार्टी ने योगी की तरह दिखने वाले अवनेश का टिकट काटकर बबली पटेल कोदिया था, जो 296 मतों से जीती हैं। खास बात तो यह रही कि एक ही बूथ पर दोनों के वोट खुले। देर शाम तक दोनों विजयी पार्षदों के यहां बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

ये भी पढ़ें - बरेली: निरक्षर पार्षद संभालेंगे 10 वार्डों की कमान

संबंधित समाचार