हल्द्वानी: 95 एमएलडी पहुंची पानी की मांग, आपूर्ति 77 एमएलडी
हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की जरूरत भी बढ़ने लगी है। शहर में वर्तमान में 77 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है जबकि गर्मी बढ़ते ही मांग 95 एमएलडी तक पहुंच गई है।
वर्तमान में शीशमहल फिल्टर प्लांट से 30.5 एमएलडी, शीतलाहाट फिल्टर प्लांट से 4 एमएलडी और ट्यूबवेल से 42.5 एमएलडी पानी मिल रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 8 विभागीय और 7 किराए के टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जल संस्थान के अनुसार 2014 में 38 हजार कनेक्शन थे जो बढ़कर 77 हजार हो चुके हैं जबकि भूमिगत जल स्तर साल दर साल गिरते जा रहा है।
वार्ड नं. 53 में एक सप्ताह बाद भी नहीं हुई आपूर्ति सुचारू
वार्ड नं. 53 मुखानी तृतीय के हरिपुर सूखा, मित्र विहार, एसकेएम स्कूल और सीएमपी कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है, इन क्षेत्रों में लगभग 1 हजार की आबादी रहती है। पार्षद नीरज सिंह ने बताया कि जल संस्थान पुरानी सीमेंट के पाइपलाइन बदलकर इसे नई लाइन से जोड़ने का काम कर रहा है जिसमें एक लाइन नहीं मिल पा रही है जिस कारण पानी की समस्या हो रही है। एई प्रमोद पांडे ने बताया कि दो लाइनें ढूंढ ली गई हैं और इनसे जुड़े क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। एक लाइन नहीं मिल पाई है जिसे ढूंढने का प्रयास जारी है और मिलने पर यहां भी आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
