Haldwani News: दो लोगों के विवाद में चले पत्थर, राहगीर बच्चा घायल, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में दो लोगों के बीच विवाद और फिर पत्थरबाजी में एक राहगीर बच्चा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

इंद्रा नगर चैनल गेट निवासी मो. दानिश पुत्र एजाज अहमद ने बनभूलपुरा पुलिस को दी तहरीर में कहा, उसका 13 वर्षीय पुत्र अश्मीर 10 मई को रात लाइन नंबर 16 से अपने साथी समीर के साथ गुजर रहा था। उसी समय वहां कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे और तभी उक्त लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। 

इस पत्थरबाजी में अश्मीर बुरी तरह लहुलुहान हो गया। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। अश्मीर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछतांछ की तो पता चला की पथराव मोंटी, मोनी, अमन निवासी गांधी नगर तथा उसके कुछ अज्ञात साथियों ने किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पथराव करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में परिवार के चार सदस्यों के हत्यारोपी की तलाश जारी, ड्रोन व श्वान दस्ते की ली जा रही मदद  

संबंधित समाचार