Kashipur News : धोखाधड़ी के मामले में तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन वर्ष से फरार चल रहा था। जिसको पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

कुण्डेश्वरी क्षेत्र के गांव खरमासा निवासी किरन रानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2018 में गदरपुर के ग्राम बिशनपुर निवासी सुनित उर्फ सुमित वाधवा और उसके छोटे भाई आशीष वाधवा से परिचय था। दोनों भाई गदरपुर गल्ला मंडी में कमीशन एजेंट हैं। 

उन्होंने गल्ला कारोबार में रकम लगाने की बात कहते हुए मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया और उनसे 45 लाख रुपए कारोबार में लगवा दिए। लेकिन काफी समय होने के बाद भी रुपये वापस नहीं लौटाए। रकम मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में आशीष बाधवा फरार चल रहा था।  

यह भी पढ़ें- Haldwani News: दो लोगों के विवाद में चले पत्थर, राहगीर बच्चा घायल, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार