शाहजहांपुर: अलग अलग सड़क हादसों में किशोर समेत दो की मौत
मिर्जापुर व अल्हागंज क्षेत्र में हुईं घटनाएं
शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में बालक और किशोर की मौत हो गई। अल्हागंज क्षेत्र में रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मिर्जापुर क्षेत्र में ईट भट्टे पर मजदूर के बेटे की ट्राली से दबकर मौत हो गई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिर्जापुर: गया जिले के बोध गया थाना के गांव राजापुर निवासी गुड्डू ने बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र में संगम भट्टा ग्राम सोनेक रोड पर मजदूरी करता है। वह परिवार समेत भट्टे रहता था। उसका बेटा 9 वर्षीय शिवा शाम पांच बजे ईट भट्टे पर खेल रहा था। अचानक तीव्रगति से एक ट्रैक्टर-ट्राली भट्टे पर आई और मजदूर के बेटे को ट्राली ने दबा दिया, जिससे उसका बेटा घायल हो गया। वह अपने घायल बेटे को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर गया।
जहां डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक की मां का नाम सरिता देवी है और चार भाई-बहनों में बड़ा था। मौत की खबर से परिवार में रोना पिटना मच गया। अल्हागंज। थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर ठिंगरी निवासी 17 वर्षीय विवेक बाइक से दोपहर को आटा चक्की पर गेहूं लेकर जा रहा था।
बाइक नितिन निवासी नाऊ पुरवा थाना अरवल जिला हरदोई चला रहा था और विवेक बाइक पर पीछे बैठा हुआ था। ठिंगरी गांव के सामने रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठे विवेक की मौत हो गई। जबकि नितिन के मामूली चोट आई है। लोगों ने शोर मचाया तो चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नगर पालिका जलालाबाद की कुर्सी पर शकील अहमद का कब्जा
