बिजनौर: नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी, 160 बोरों में मिले नामचीन कंपनियों के नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

औषधि निरीक्षकों की टीम ने नमूने लेकर जांच को भेजे

बिजनौर/ नूरपुर, अमृत विचार। औषधि विभाग की टीम ने नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 160 बोरे विभिन्न नामचीन कंपनियों के नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पकड़े हैं। पकड़े गए सामान की कीमत बाजार में एक करोड़ बताई जा रही है। औषधि विभाग की टीम ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया और मामले की जांच में जुट गई है। टीम ने 11 तरह के सौंदर्य क्रीम एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि के नमूने भी जांच को भेजे हैं। 
      
सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि औषधि निरीक्षक बिजनौर को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर नवादा में नकली कॉस्मेटिक बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना के आधार पर गठित टीम  ने गांव के एक मकान में छापेमारी की, जहां टीम को टीन शेड के नीचे गॉर्नियर, लोटस, वीएलसीसी जैसी नामचीन कंपनियों के प्रोडक्ट के रैपर, क्रीम, फेशियल क्रीम , निर्मित एवं अर्ध निर्मित पैकिंग, शैंपू आदि लेबल लगे प्रोडक्ट मिले।

 साथ ही मौके से रॉ मैटेरियल भी बरामद किया गया। टीम ने  फैक्ट्री संचालक ज़ाकिर को हिरासत में लेकर सभी सामग्री को सील कर उनके नमूने लैब में भेजे हैं। साथ ही फैक्ट्री संचालक जाकिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लगभग 17 घंटों तक चली छापेमारी में मौके से 160 बोरे नकली कॉस्मेटिक की सामग्री बरामद की गई। टीम में औषधि निरीक्षक बिजनौर उमेश भारती, औषधि निरीक्षक मुरादाबाद मुकेश जैन, औषधि निरीक्षक अमरोहा राजेश कुमार शामिल थे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा रौंदा, चालक की मौत, छह लोग घायल

संबंधित समाचार