लालकुआं: स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी बस, फटा टायर...महिला आई चपेट में
लालकुआं, अमृत विचार। बच्चों को स्कूल ले जा रही बस बीच रास्ते हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस चोरगलिया में बीएसएनएल दफ्तर के बाहर बने कर्मचारी टीन शेड में जा घुसी। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि एक बच्चा व एक अन्य महिला भी घायल हुए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू किया।
सोमवार सुबह एक स्कूल की बस 20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बताया जाता है कि बस अभी चोरगलिया के मुख्य बाजार में पहुंची थी कि तभी अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटते ही चालक हरीश बजेठा ने बस से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बस बीएसएनएल इमारत के बाहर कर्मचारियों के लिए बने टीन शेड में जा घुसी। जिस वक्त यह घटना हुई, वहां एक शांति देवी नाम की महिला सफाई कर्मचारी काम कर रही थी और वह बस की चपेट में आ गई।
जिससे उसका एक हाथ बुरी तरह कुचल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस शांति को अपने साथ खींचते हुए हुआ काफी दूर तक ले गई। हाथ के साथ शांति के सिर और सीने में गंभीर चोट आई है। जबकि बस में सवार परिचालक मीना व एक बच्चे को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी पर पहुंची चोरगलिया पुलिस ने आनन-फानन में राहत कार्य शुरू किया। शांति का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष भगवान महर में बताया कि बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। फिलहाल अभी तक टायर फटने की वजह से ही हादसे का अनुमान लगाया जा रहा है।
