यूपी में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, इन शहरों में हो सकती है बूंदाबांदी
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है, लोगों को तपिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। रविवार देर रात पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हवाओं की रफ्तार तेज हुई है। वहीं इटावा में रात के समय आंधी आने की बात सामने आई है।
सुलतानपुर, अमेठी, बहराइच, सीतापुर समेत प्रतापगढ़ में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वांचल के इलाकों में लू का कहर जारी रहने की बात भी बताई जा रही है। सात दिनों तक गर्महवाओं की मार लोगों को झेलनी पड़ेगी। राजधानी लखनऊ में आने वाले तीन दिनों में गर्मी बढ़ेगी। पारा 40 के पारा होने की बात बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हापुड़ : बंदरों की मौत से मची अफरा तफरी , जांच में जुटी वन विभाग की टीम
