हरदोई में बाप की रायफल से बेटे ने किये दनादन फायर, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस करेगी कार्रवाई
हरियावां थाने के कपूरपुर चौधी में अम्बेडकर जयंती पर की गई फायरिंग
हरदोई, अमृत विचार। पुलिस ने आम्बेडकर जयंती पर बाप की लाइसेंसी रायफल से फायरिंग करने वाले बेटे पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। इस बारे में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया है कि इस तरह कानून से खिलवाड़ करने वालों को कतई छूट नहीं दी जाएगी।
बताया गया है कि 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती पर हरियावां थाने के कपूरपुर चौधी में जश्न मनाया जा रहा था। उसी बीच गांव के पट्टे लाल का बेटा उसकी लाइसेंसी रायफल उठा लाया और उसी से तड़ा-तड़ गोलियां चलाने लगा। उस बीच किसी ने उसका फायरिंग करने का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस हाथ-पांव मारने लगी। बताते हैं कि बाप पट्टे लाल और उसके बेटे की तलाश की जा रही है। इस बारे में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस तलाश कर रही है।इस तरह कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई छूट नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मो. मुस्लिम और LDA के फर्जीवाड़े में 22 परिवारों पर मंडराया संकट
