Ramnagar News : चोरी के आरोप में फरार चल रहे दो लोगों को पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। पुलिस ने बीते दिनों राजपुरा में हुई चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। महेन्द्र रावत निवासी छोटा राजपुरा ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों शंकर सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी दोहरी वकील भट्टा कालोनी कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर और अनुज शर्मा पुत्र संजय शर्मा के द्वारा उसके घर छोटा राजपुरा मे चोरी कर ली गई थीं। 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर आरोपियों के पास से एक अदद ब्लोवर, एक डोर बैल, मय बटन व स्वीच एक पानी गरम करने की रॉड व एक तांबे की छोटी तौली के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसआई राजेश जोशी,एसआई नन्दन सिंह नेगी, कॉंस्टेबल विनोद कुमार और कॉंस्टेबल कविन्द्र सिंह शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें- Nainital News : सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार