बरेली: धर्म परिवर्तन कर युवती ने किया विवाह, एसएसपी से सुरक्षा की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। युवती ने धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह कर लिया। अब उसे परिजनों से जान का खतरा है। सोमवार को युवती ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर अपनी और पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

सिहौलिया दिगोई निवासी नसरीन ने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम नेहा रख लिया और राहुल से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। नसरीन ने कहा की शादी के बाद वह राहुल के साथ हंसी खुशी रहना चाहती है। उसने आशंका जताई कि उसके परिजन राहुल के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा सकते हैं। नसरीन के मुताबिक उसके परिजनों के संबंध अपराधियों से हैं, जिस कारण उसकी और राहुल की जान को खतरा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ऑनलाइन काम का पहले ही बोझ, अब मॉनिटरिंग से शिक्षकों में रोष

संबंधित समाचार