बरेली: मरीज की उचित देखभाल बिना नर्सिंग स्टाफ के संभव नहीं- डाॅ. लता
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज सभागार में मनाया विश्व नर्सिंग दिवस
फोटो- कार्यक्रम के दौरान मौजूद बीआईयू की कुलपति डा. लता अग्रवाल समेत अन्य।
बरेली, अमृत विचार। विश्व नर्सिंग दिवस पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी परिसर में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सभागार में सोमवार को कार्यक्रम में बीआईयू की कुलपति डाॅ. लता अग्रवाल ने कहा कि मरीज की उचित देखभाल बिना नर्सिंग स्टाफ के संभव नहीं है।
उन्होंने स्टाफ से कहा कि जब वे मरीज की जांच करें तो उसके पर्चे पर सही फीडबैक लिखें, जिससे की मरीज के उपचार के दौरान किसी प्रकार का कोई संशय न रह जाए। मरीज को उचित उपचार मिले। इससे पहले उन्होंने और प्रधानाचार्य डाॅ. शरद सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता भी हुई। चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. लेखराज वर्मा, उप प्रधानाचार्य डा. अनीथा पी, नर्सिंग अधीक्षक पूनम आजाद, लवीना वरिष्ठ प्रशासनिक तसलीम खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: गर्मी में डायरिया से बच्चे हो रहे बीमार, जिला अस्पताल में 24 भर्ती
