Kichcha News : हिरासत में लिये गये आरोपियों ने किया खुलासा, हत्या कर शव पत्थरों से बांधकर नाले में फेंका
दस दिन पूर्व काम के दो दोस्तों के साथ बाइक से हल्द्वानी गया था युवक
किच्छा, अमृत विचार। दस दिनों से लापता युवक के शव को पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। युवक की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव को बड़े पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नाले से शव बरामद होने के बाद आक्रोशित परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने आरोपियों के फार्म हाउस पर धावा बोलने का प्रयास किया।
कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार की सूझबूझ के चलते मामले को शांत किया गया। जानकारी के अनुसार बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 2, सुभाष नगर किच्छा निवासी विश्वजीत विश्वास ( 19) पुत्र हरिदास विश्वास 5 मई को दो दोस्तों के साथ घर से निकला था। विश्वजीत के भाई अनिल विश्वास ने बताया कि विश्वजीत बाइक से काम के सिलसिले में हल्द्वानी गया था। दोस्त तो लौट गए थे। लेकिन, विश्वजीत लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी विश्वजीत का कोई सुराग न लगने के बाद परिजनों ने 8 मई को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
इसी दौरान सीमावर्ती बहेड़ी जिला बरेली पुलिस ने किच्छा पुलिस को सूचना दी कि ग्राम भैंसिया क्षेत्र में एक लावारिस हालत में बाइक बरामद हुई है। जो सुभाष नगर वार्ड 2, किच्छा निवासी युवक के नाम दर्ज है। लावारिस हालत में विश्वजीत की बाइक बरामद होने के बाद किच्छा पुलिस ने साथ गए दोनों युवकों की खोजबीन शुरू कर दी और काफी तलाश के बाद दोनों संदिग्ध युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
दोनों आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे दोनों टूट गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कोतवाली अंतर्गत आजाद नगर क्षेत्र स्थित एक नाले से शव बरामद किया। शव बरामद होने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक के परिजन सहित क्षेत्रवासी मौके पर पहुंच गए।
नाले से सड़ा गला शव निकाले जाने के बाद मृतक के परिजन और क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए और नाले से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित आरोपियों के फार्म हाउस पर लोगों ने धावा बोलने का प्रयास किया। लेकिन, कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, एसएसआई सुनील सुतेडी, एसआई दिनेश भट्ट ने किसी तरह उन्हें शांत किया।
कोतवाल के आश्वासन के बाद ग्रामीण बमुश्किल शांत हुए और घर वापस लौट गए। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंगलवार की सुबह तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनके द्वारा मंगलवार की सुबह कोतवाली में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। विश्वजीत की हत्या किस मामले को लेकर की गई है। इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार दो आरोपियों से पूछताछ के बाद मंगलवार की सुबह पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
विश्वजीत का शव बरामद होने के बाद कोतवाल धीरेंद्र कुमार की सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से सबूत एकत्रित कर कब्जे में ले लिए। कई जगह पर खून के धब्बे मिलने के बाद फॉरेंसिक की टीम ने साक्ष्य जुटाए।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News : सुषमा आत्महत्या में आया नया मोड़, पीएम रिपोर्ट में हत्या कर लटकाने की संभावना
