Rudrapur News : सुषमा आत्महत्या में आया नया मोड़, पीएम रिपोर्ट में हत्या कर लटकाने की संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में सुषमा आत्महत्या प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मृतका सुषमा के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि महिला ने आत्महत्या नहीं, बल्कि उसका शव लटकाया गया है।

बताते चले कि रविवार को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि सुभाष नगर कॉलोनी के समीप एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तो पाया कि सुषमा कार्तिकेय (35) ने घर के बाहर लगे साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। 

इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सुषमा का पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता था। वहीं मृतका के पति के बयान भी विरोधाभासी थे। बावजूद इसके पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को आई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में आत्महत्या नहीं, बल्कि महिला की हत्या कर शव को लटकाने की संभावना जताई गई। 

सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जल्दी ही सुषमा आत्महत्या प्रकरण से पर्दा उठाएगी।

यह भी पढ़ें- Pithoragarh News : मौत के साथ सीने में दफन हुआ चार हत्याओं का राज, पेड़ से लटकता मिला आरोपी संतोष का शव

संबंधित समाचार