Kichcha News : वांछित चरस तस्कर गिरफ्तार, बरेली व रामपुर में करता था सप्लाई  

Kichcha News : वांछित चरस तस्कर गिरफ्तार, बरेली व रामपुर में करता था सप्लाई  

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने एनडीपीएस के मामले में दर्ज तीन अभियोग में वांछित चल रहे चंपावत के चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि ग्राम मंगलेख, थाना पाटी, जिला चंपावत निवासी चरस तस्कर राम सिंह के खिलाफ एनडीपीएस के तीन अभियोग पंजीकृत होने के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों से चरस एकत्रित करने के बाद पुलभट्टा क्षेत्र से होते हुए आरोपी राम सिंह मैदानी क्षेत्र बरेली एवं रामपुर जिले में चरस की सप्लाई करता है और आरोपी के खिलाफ चंपावत में भी चरस तस्करी का अभियोग पंजीकृत है। 

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, एसआई पवन जोशी, हेड कांस्टेबल गोविंद चंद्र एवं महेंद्र सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Kichcha News : हिरासत में लिये गये आरोपियों ने किया खुलासा, हत्या कर शव पत्थरों से बांधकर नाले में फेंका