Haridwar News : पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार धरपकड़ जारी है। मंगलवार को एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये हैं। 

पुलिस की ओर से सहारनपुर के निकटवर्ती  गांव में उत्तराखंड के बुग्गावाला व भगवानपुर में पुलिस गौकशी को लेकर अभियान चला रही है। मंगलवार तड़के पुलिस को बदमाशों के वारदात की सूचना मिली थी।

पुलिस वहां पहुंची और घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। वहीं दूसरे को भी कांबिंग के दौरान गोली लगी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीन बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। हाल ही में रुड़की में हुई मुठभेड़ में फरार बदमाशों के तार भी इनसे जुड़े हो सकते हैं। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kichcha News : वांछित चरस तस्कर गिरफ्तार, बरेली व रामपुर में करता था सप्लाई  

संबंधित समाचार