Rudrapur News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग घायल, रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। रविंद्र नगर के रहने वाले एक बुजुर्ग की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई। घायल के दामाद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रविंद्र नगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 15 मई की शाम साढ़े छह बजे उनके ससुर रमेश चंद्र अपनी बाइक से रंपुरा बस्ती से प्रीत विहार कॉलोनी की ओर जा रहे थे कि अचानक पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और चालक ट्रक छोड़कर भागने लगा तो इंदिरा चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चालक को दबोच लिया और कोतवाली लेकर आ गए।
बताया कि उसके ससुर की हालत चिंताजनक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। ऐसे में ससुर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
