बरेली: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 50 लाख तक का प्रोजेक्ट लगाने पर मिलेगी 35 प्रतिशत सब्सिडी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। युवा बेरोजगारों को प्रधामंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेगें। इसका लाभ शहर ही नहीं अपितु गांव के युवा भी उठा सकेगें। इस बारे में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने हेतु बेरोजगार व्यक्तियों (जिनकी आयु 18 वर्ष से कम न हो) से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। 

उन्होंने कहा कि विनिर्माण कार्य के लिए रुपये 50 लाख तथा सेवा उद्योग हेतु प्रोजेक्ट कास्ट रुपये 20 लाख तक का आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के लाभार्थियों (पुरुष) को 15 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान व ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के (पुरुष) लाभार्थियों को 25 प्रतिशत तथा अन्य सभी आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान का लाभ मिल सकेगा। 

उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत मात्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित इकाईयों को सब्सिडी के अतिरिक्त तीन वर्ष तक (अधिकतम 13 प्रतिशत तक) के ब्याज का लाभ खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मात्र 25.00 लाख की सीमा तक के प्रोजेक्ट कास्ट को ही भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करते समय उद्यमी की फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्रधान द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र (ग्रामीण क्षेत्र) निवास प्रमाण-पत्र, सी.ए. द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि दस्तावेज इस वेबसाइट पर अपलोड कराने होंगे। ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट www.kviconline.gov.in/pmegp Select Agency- KVIB पर कर सकते हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: फोटो एडिट कर फर्जी मुकदमा कराया दर्ज, जांच की लगाई गुहार

 

 

संबंधित समाचार