बरेली: ओपीडी में मरीजों के लिए न बैठने को कुर्सी न पीने का पानी

बरेली: ओपीडी में मरीजों के लिए न बैठने को कुर्सी न पीने का पानी

बरेली, अमृत विचार। चिकित्सकीय सेवाओं पर करोड़ों रुपये फूंके जा रहे हैं, मगर सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं कमी बनी हुई है। 300 बेड जैसे अस्पताल में न मरीजों के लिए बैठने को कुर्सी और न ही पेजयल की व्यवस्था है। मंगलवार को लाइन में लगे कई बुजुर्ग मरीज थक हारकर जमीन पर बैठ गए, मगर अफसरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। वहीं, मौसम में बदलाव के साथ ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पहले प्रतिदिन करीब 300 मरीज आते थे, मगर 500 से अधिक आ रहे हैं। अधिकांश मरीज बुखार और त्वचा के संक्रमण से ग्रसित मिल रहे हैं।

खराब पड़े हैं आरओ, कैसे मिले पानी
अस्पताल में आरओ खराब पड़े हैं। कोविड कॉल में शासन ने नौ आरओ भेजे थे, लेकिन विभागीय अनदेखी के चलते महज दो आरओ ही लगे थे। अन्य कहां गए, इसकी जानकारी जिम्मेदारों के पास भी नहीं है।

ये भी पढे़ं- बरेली: बीएड के स्टूडेंट्स ने कॉलेज पर लगाए गंभीर आरोप, नोडल अधिकारी से की शिकायत