पीलीभीत: मुस्लिम महिला प्रधान ने करवाया अखंड रामायाण पाठ, दी कौमी एकता की मिसाल
आमंत्रण कार्ड में छपवाए गए भगवान सीता-राम और हनुमान के भी चित्र, लिखा श्रीगणेशाय नम:
पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार: तराई का जनपद पीलीभीत गंगा-जमुनी तहजीब के लिए अनूठी मिसाल है। अभी कुछ दिन पहले ही एक मुस्लिम ने निकाह के कार्ड पर अपने हिंदू दोस्तों को दावत देने के लिए कार्ड पर गणेश की प्रतिमा बनवाई थी। उसके बाद एक और अनूठी मिसाल सामने आई है। जहां एक मुस्लिम ग्राम प्रधान ने अपने परिवार के साथ मिलकर अखंड रामायण पाठ आयोजित कराया। भंडारे में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: हाईकमान ने मांगा जवाब, साइकिल को पंचर करने में कौन-कौन जिम्मेदार, गिर सकती है कईयों पर गाज
मामला जनपद के ब्लॉक मरौरी की ग्राम पंचायत दियूरी का है। जहां जाति धर्मों में लोगों को बांटने के बजाए ग्राम प्रधान हदीसन बेगम ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की, साथ ही कौमी एकता का संदेश दिया। बता दें कि ग्राम पंचायत दियूरी में पंचायत चुनाव में युसूफ मदार की पत्नी हदीसन बेगम ग्राम प्रधान चुनी गई थीं। मिश्रित आबादी वाले इस गांव में सभी धर्मों का पूर्ण समर्थन उन्हें मिला।
ग्राम प्रधान बनने की खुशी में सब का शुक्रिया अदा करने के लिए अपनी पंचायत में अखंड रामायण का आयोजन करने का उन्होंने पहले ही मन बना लिया था। अब इसका आयोजन गांव के ही शिव मंदिर पर किया गया। अनुष्ठान में ग्राम प्रधान पूरे परिवार के साथ शामिल हुईं। ग्राम प्रधान हदीसन बेगम ने बताया कि सभी धर्मों का सम्मान और उनका विकास ही उनकी प्राथमिकता है।
श्री गणेशाय नमः से कार्ड की शुरुआत: ग्राम प्रधान द्वारा इस कार्यक्रम के लिए विधिवत रूप से आमंत्रण कार्ड भी छपवाए गए। जिसमें सबसे पहले श्री गणेशाय नमः लिखवाया गया। कार्ड पर भगवान श्री राम सीता और हनुमान के फोटो छपवाए गए। अखंड रामायण कथा का आयोजन 15 मई को श्री गणेश पूजन के साथ हुआ। 24 घंटे का रामायण पाठ किया गया और फिर हवन पूजन हुआ। मंगलवार 16 मई को विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चाइनीज मांझे में फंसकर चौकी इंचार्ज घायल, लगे 40 टांके
