वाराणसी में ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। रामनगर थाना अंतर्गत बंधन पैलेस के पास अनियंत्रित ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार पिता, पुत्री और पुत्र की मौत होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के अनुसार रामनगर के डोमारी के रहने वाले अविनाश ( 65 वर्ष) बीएचयू अस्पताल से डॉयलेसिस करवाकर अपनी पुत्री ज्योति सोनी (28 वर्ष) और बेटे रतनदीप (24 वर्ष) के साथ एक बाइक से घर जा रहे थे। रामनगर के बंधन पैलेस के पास जैसे ही यह पहुंचे वैसी ही तेज रफ्तार से आ रही ट्रैकर ने टक्कर मार दी। जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक टैक्टर चालक टैक्टर लेकर फरार हो गया। 

मौके पर पहुंचे लोगो ने पाया कि घटना स्थल पर ही पिता और पुत्री की मौत हो चुकी है, जबकि घटना में घायल मृतक के बेटे ने फोन कर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया। कुछ देर बाद जब घायल अवस्था में रतनदीप को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने भी दम तोड दिया।  

21 मई को मृतक की बेटी की होनी है शादी 
मृतक के परिजनों ने बताया कि अविनाश को दो पुत्र और दो पुत्री है। मृतक अविनाश की बड़ी पुत्री का का शादी 21 मई को सुनिश्चित है। अविनाश के दो पुत्र है जिसने घटना में मृतक रतनदीप बड़ा था और मोती बनाने के कार्य को कर अपने घर की आजीविका चलाता था। 

परिजनों ने जानबूझकर घटना को अंजाम देने की जताई आशंका
अविनाश के बड़े भाई ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि किसी ने जानबूझकर इन लोगों को मारा है। रतनदीप ने मौत से पहले अपने बड़े पिताजी को बताया कि ट्रैक्टर जिस पर ईंटें लदी थी उन लोगों को मार कर भाग गया है। मौके पर पहुंची रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने इस पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -हरदोई में आग से कई घरों की गृहस्थी जलकर राख

संबंधित समाचार