हल्द्वानी: कम दाम में 'कंट्रास्ट इंजेक्शन' देने की योजना एक बार फिर लटकी

हल्द्वानी: कम दाम में 'कंट्रास्ट इंजेक्शन' देने की योजना एक बार फिर लटकी

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों को कम दाम में 'कंट्रास्ट इंजेक्शन' देने की योजना एक बार फिर लटक गई है। विभागाध्यक्षों की सहमति न बनने से मामला अधर में फंसा गया है। 

 एसटीएच में रोजाना 30 से 35 मरीजों का साधारण सीटी स्कैन होता है। जबकि 10 से 15 गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का सिटी कंट्रास्ट होता है। कंट्रास्ट (दवा) इंजेक्शन के माध्यम से मरीज को दी जाती है। दवा लगने के बाद ही मरीज का सिटी स्कैन किया जाता है।

अस्पताल में आयुष्मान और बीपीएल योजना के तहत आने वाले मरीजों को कंट्रास्ट इंजेक्शन निशुल्क दिया जाता है। जबकि ओपीडी मरीजों को बाहर से 1000 से 1500 तक में खरीदकर लाना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कुछ समय पूर्व ओपीडी मरीजों को कंट्रास्ट इंजेक्शन कम दाम में अस्पताल से ही उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी। लेकिन कुछ विभागाध्यक्ष इससे सहमत नहीं हैं। जिससे मामला लटक गया है।


कंट्रास्ट इंजेक्शन की प्रक्रिया को दोबारा से शुरू किया जाएगा। ताकि लोगों को सस्ते दामों में कंट्रास्ट उपलब्ध हो। कुछ लोगों के मतभेद हैं, उन्हें सुलझाया जा रहा है।
- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी