हरिद्वार: शिक्षक और छात्र के बीच हुआ घमासान, अन्य छात्र रह गए दंग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हरिद्वार, अमृत विचार। बाल कटवाने को लेकर ज्वालापुर के दि विजड्म ग्लोबल स्कूल में अध्यापक और छात्र में मारपीट होने का मामला सामने आया है। छात्र और अध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विष्णु गार्डन कनखल निवासी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में प्रोफेसर और उप चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।

उन्होंने ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा प्रकृत गुप्ता दि विजड्म ग्लोबल स्कूल में 12वीं का छात्र हैं। आरोप है कि वह 15 मई को स्कूल के निर्देशानुसार बाल कटवाकर पहुंचा था लेकिन स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी शशिभूषण चौहान ने उसे थप्पड़ मारे। अपने बचाव में शशिभूषण की नाक में भी खरोंच आ गई। इसके बाद उन्होंने अपने सहयोगी एक दूसरे अध्यापक के साथ उनके बेटे को पीटा।

बाद में गोली मारने और नाम काटने की धमकी दी गई। जिससे उनके बेटे पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उसे तेज बुखार हो गया है। जिसकी वजह से वह स्कूल भी नहीं जा पा रहा है। उधर, स्कूल के प्रधानाचार्य संजय देवांगन और आरोपित अध्यापक शशिभूषण का कहना है कि छात्र बाल कटवाकर नहीं आया था। क्लास में चेकिंग के दौरान वह भाग गया। बाद में एक अध्यापिका उसे ढूंढकर लाई तो उसने शशिभूषण के साथ मारपीट कर दी।

 

संबंधित समाचार