हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को मिला ACI एशिया-प्रशांत हरित का दर्जा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

हैदराबाद। तेलंगाना में जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पर्यावरण अनुकूल संचालन को लेकर लगातार कोशिशों से इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मिलने के साथ ही इस साल का एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल का हरित हवाई अ़ड्डा हवाई स्वर्ण पदक जीता है।

हैदराबाद हवाई अड्डा को यह पुरस्कार एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने में कमी लाने की प्रक्रिया के तहत प्रति वर्ष 1.5 करोड़ से लेकर 3.5 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जीता है। जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने 2018 से लगातार छठी बार यह पुरस्कार जीता है। जीएमआर समूह के ईडी और सीआईओ एस.जी.के किशोर ने कहा, यह पुरस्कार सम्पूर्ण हवाई अड्डा पर पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा मुहैया करने के हमारे कार्य को प्रमाणित करता है।

किशोर एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय बोर्ड के पहले उपाध्यक्ष एवं एआईसी वर्ल्ड गवर्निग बोर्ड के निदेशक भी हैं। उन्होंने कहा, बायो डीजल, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों, ईवी चार्जिंग स्टेशंस का इस्तेमार करने जैसी कुछ पहले हाल में शुरू कर की गयी है, जिससे हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने में मदद मिली है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस के संकटमोचक शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने की राह में आई बाधाओं को पार नहीं कर सके 

संबंधित समाचार