दिल्ली में आज 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है पारा, तेज हवा चलने का भी अनुमान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को गर्मी पड़ने का अनुमान है और पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने आज तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया है। रात को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 57 प्रतिशत दर्ज की गयी। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 130 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़ें- जी7 शिखर सम्मेलन में उपस्थिति विशेष रूप से अहम, क्योंकि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है: पीएम मोदी 

संबंधित समाचार