नोएडा: चलती कार में लगी आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में गुरुवार देर रात दो बजे के करीब एक चलती कार में आग लग गई जिसके कारण उसमें सवार पांच लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक अरबाज ने शुक्रवार सुबह थाना सेक्टर-39 पुलिस को घटना की सूचना दी। 

उन्होंने बताया कि रात करीब दो बजे सेक्टर-37 के पास चालक अरबाज अर्टिगा कार से जा रहा था, तभी अज्ञात कारणों से कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार पांच लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  

यह भी पढ़ें:-IAS Transfer: दो साल से जमे जिलाधिकारी दिनेश चंद्र का तबादला, मोनिका रानी बनीं बहराइच की नई डीएम 

 

संबंधित समाचार